Tata Group Stock: टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड यानी टीटीएमएल शेयर (TTML share) के शेयरों में आज सोमवार को करीबन 10% तक की तेजी रही। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 9.64% चढ़कर 92.60 रुपये पर पहुंच गए। बता दें कि कभी छप्परफाड़ रिटर्न देने वाला यह शेयर इस समय अपने ऑल टाइम 291 रुपये से लगभग 68% टूट चुका है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 149 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 49.80 रुपये है। इसे कंपनी ने 29 मार्च 2023 को छुआ था।
शेयर प्राइस हिस्ट्री
बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, टीटीएमएल के शेयर पिछले एक साल से लगातार नुकसान में हैं। इस साल YTD में इसमें 0.87% की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले एक महीने में 15.04% चढ़ा है। टाटा ग्रुप का यह शेयर 11 जनवरी 2022 को अपने लाइफ टाइम हाई 291.05 रुपये पर पहुंच गया था। वर्तमान में यह शेयर अपने लाइफ टाइम हाई से 68% नीचे हैं।
कंपनी पर चल रहा मुकदमा
टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (टीटीएमएल) पर 615.41 करोड़ रुपये के क्लेम हैं, जिन पर देश भर की अलग-अलग अदालतों में मुकदमा चल रहा है। इनमें दूरसंचार विभाग (डीओटी) के साथ लंबित मुकदमे में 265.15 करोड़ रुपये का जुर्माना, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ कई लंबित मुकदमों के लिए 156.10 करोड़ रुपये और 91.59 रुपये का जुर्माना शामिल है। इसके अलावा जीएसटी विभाग के खिलाफ कई लंबित मुकदमों में करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगा है।
कंपनी का कारोबार क्या है?
टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है। कंपनी वॉइस, डेटा सर्विसेज देती है। कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में कई बड़े नाम है। BSE पर दी गई जानकारी के मुताबिक टीटीएमएल का रेवेन्यू जून तिमाही में 285.51 करोड़ रुपये रहा। वहीं, नेट लॉस 301.18 करोड़ रुपये का है। एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले नेट लॉस में मामूली सुधार हुआ है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 1,106.17 करोड़ रुपये और नेट लॉस 1144 करोड़ रुपये रहा।